Site icon crazynewsfactory

Lava Blaze X 5G 10 जुलाई को होगा लॉन्च: इतने तगड़े फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी!

Lava Blaze X 5G. Lava कंपनी अपने स्मार्टफोन को 10 से 20 हजार रूपए की रेंज में लांच करता है इसी के चलते Lava अपना एक Lava Blaze X 5G स्मार्टफ़ोन 10 जुलाई को भारत में लांच करने जा रहा है और यह स्मार्टफोन एक बजट फ़ोन होने बाला है |

Android 14 के साथ लॉच होने बाले Lava Blaze X 5G में हमें कई सारे तगड़े फीचर्स जैसे 64MP Sony IMX682 + 8MP UW Rear कैमरा, 5,000 mAh बैटरी, 6.7 FHD+ 120Hz AMOLED 3D Curved डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिल रहे है जो की नीचे टेबल में दिए गए है |

SpecificationDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Display6.7″ FHD+ 120Hz AMOLED 3D Curved Display
RAM4GB / 6GB / 8GB
Storage256GB UFS 2.2 ROM
Rear Camera64MP (Sony IMX682) + 8MP Ultra Wide
Front Camera32MP
Battery5,000 mAh
Charging33W
Fingerprint SensorIn Display
Back MaterialGlass Back
Operating SystemAndroid 14

Lava Blaze X 5G प्रोसेसर:

Lava Blaze X 5G में हमें एक दमदार MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर देखने को मिल रहा है जो की इस स्मार्टफोन को और भी पॉवरफुल बनता है और साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस को भी तगड़ा बनता है |

Lava Blaze X 5G कैमरा:

Lava Blaze X 5G में हमें रियर में हमें 64MP (Sony IMX682) + 8MP Ultra Wide का डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो की एक हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट है और साथ ही फ्रंट में 32MP का एक सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है |

Lava Blaze X 5G डिस्प्ले:

Lava Blaze X 5G में हमें 6.7″ FHD+ 120Hz AMOLED 3D Curved की एक डिस्प्ले देखने को मिलती है और साथ ही डिस्प्ले में Fingerprint Sensor भी देखने को मिलता है |

Lava Blaze X 5G बैटरी:

Lava Blaze X 5G में हमें एक पॉवरफुल 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जिससे की इस स्मार्टफोन को लम्बे समय तक यूज़ कर सकते है औरसाथ ही 33W की फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुबिधा मिलती है |

Lava Blaze X 5G कीमत:

न्यूज़ के अनुसार इस Lava Blaze X 5G फ़ोन की कीमत लगभग 15,000 से लेकर 20,000 हजार रूपए तक हो सकती है |

Lava Blaze X 5G को लेकर और जानकारी न्यूज़ पोर्टल पर साझा की गयी है |

Read More: https://crazynewsfatory.com/

Exit mobile version